कोडरमा में एक पदाधिकारी के तीन विभाग में कार्य करने की शिकायत पर जाँच के आदेश

                                                       सांकेतिक चित्र एवं लिखा गया आवेदन 

रांची : झारखण्ड में हाल ही में एक सरकारी पदाधिकारियों पर आय से अधिक संपत्ति और शराब घोटाले के मामले में कार्यवाही चल रही है जो अभी जाँच के दायरे में चल रही है, इधर मुख्य सचिव अल्का तिवारी एवं विभागीय सचिव महिला बाल विकाश एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग को उत्तर प्रदेश की मानवाधिकार संगठन की कर्मी ने लिखित शिकायत करते हुए बताया है कि कोडरमा के बाल संरक्षण इकाई कोडरमा में कार्यरत पुष्प कुमारी उर्फ़ पुष्पा कुमारी सिंह कोडरमा के कई विभाग और विद्यालय महाविद्यालय में कार्य कर रही है, जिसकी सुचना विभाग को भी नहीं है, शिकायतकर्ता ने दिनांक 10 मई 2025 को दिए अपने शिकायत में साक्ष्य के साथ बताई है कि कोडरमा के बाल संरक्षण इकाई में कार्य करने वाली पुष्पा सिंह बाल संरक्षण इकाई कोडरमा में वर्ष 2019 से कार्यरत है इसके अलावे पुष्पा सिंह जगन्नाथ जैन कॉलेज झुमरी तिलैया में भी अपनी सेवा वर्ष 2019 से ही दे रही है तो वही 

संलग्न साक्ष्य 

कैम्ब्रिज टीचर ट्रेनिंग कॉलेज लाराबाद में भी अपनी सेवा दे रही है साथ ही विद्यालय महाविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रम एवं समर कैम्प का हिस्सा रही है, जिसके सारे प्रमाण उन्होंने अपने आवेदन में संलग्न किया है, उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि उक्त कर्मी झारखण्ड सरकारी सेवक (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2016 का खुला उलंघन हो रहा है, जिस पर निष्पक्ष जाँच कर के कार्यवाही की मांग की गई है,इस मामले पर महिला बाल विकास  एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने कोडरमा उपायुक्त को लिख कर मामले में जाँच के आदेश दिये है, 

विभाग में मचा खलबली 

महिला बाल विकास  एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के उक्त मामले में जाँच के आदेश दिए जाने के बाद बाल संरक्षण इकाई कोडरमा में खलबली मच गया है, सभी एक दुसरे के बचाव में जुट गए है इस मामले में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई परन्तु उनसे संपर्क नहीं हो पाया|

संवाददाता : सूत्र 

Post a Comment

0 Comments