कोडरमा में पत्थर खदान मालिक ने मुन्सी के साथ मार पीट कर डाला खदान में, मुन्सी ने पुलिस अधीक्षक को दिया आवेदन

 

रेफरल अस्पताल में इलाजरत मुन्सी एवं दाहिने साईंड ऊपर मथुरा राणा उर्फ़ द्वारिका राणा 



कोडरमा : जिला के डोमचांच थाना क्षेत्र स्तिथ चंचाल स्थित सिद्धी विनायक स्टोन क्वारी का है, जहा पर कार्यरत मुन्सी अनिल कुमार सिन्हा निवासी डोमचांच ने कोडरमा पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन दिया है | और अपने आवेदन में पत्थर खदान के साइड मालिक पर बेरहमी से मार पीट  करने का आरोप लगाया है|


किसका है विनायक स्टोन क्वारी और मथुरा राणा का उक्त खदान के क्या है सम्बन्ध?

सिद्धि विनायक स्टोन क्वारी पत्थर खदान है जो कोडरमा जिला के डोमचांच के चंचाल पहाड़ स्थित है| यह खदान क़ानूनी तौर पर अशोक कुमार गुप्ता एवं आदर्श कुमार पंकज के नाम से है| यह पत्थर खदान क़ानूनी तौर पर वर्ष 2016 से संचालित हो रहा है| इस दौरान उक्त पत्थर खदान में कई पत्थर व्यवसायी शेयरदार के रूप में सामिल हुए है उन्ही शेयरदारों में एक मथुरा राणा उर्फ़ द्वारिका राणा निवासी बेहराडीह भी सामिल है|

मुन्सी ने अपने आवेदन में क्या कहा पुलिस अधीक्षक से  

श्री सिन्हा ने अपने आवेदन में कहा है कि मै उक्त पत्थर खादन में मुन्सी के पद पर दो साल से काम करता था जहा पर हमारा वेतन 8000 आठ हज़ार रुपया मासिक था, उन्होंने अपने आवेदन में कहा है की उक्त खदान में काम किया हुआ मेरा 1000 रुपया बकाया था जिसे मांगने के लिए 30 जून 2024 को मै खदान के साइड मालिक मथुरा राणा के पास मांगने गया मथुरा राणा उर्फ द्वारिका राणा पिता टहल राणा, निवासी बेहराडीह, थाना-डोमचाँच ने हमें गंदा-गंदा गाली देते हुए मेरा कॉलर पकड लिया और बोला तुम्हारा हैसियत कैसे हुआ हमसे पैसा मांगने का जिसके बाद मथुरा राणा एवं उसके अन्य सहयोगी सभी मिलकर हमें लप्पड थप्पड़ मारपीट करने लगे और हमें पत्थर खदान में धकेल दिए जिससे में वहीं गिरकर बेहोश हो गया सुबह जब हमें होश आया तो तब मैं अपने घर पहुँचा और अपने साथ हुए घटना की जानकारी बेटे को दी। जिसके बाद मेरा ईलाज रेफरल अस्पताल डोमचाँच में करवाया गया। खबर संकलन करने तक आवेदक रेफरल अस्पताल में इलाजरत था | आवेदक बोल बिंदास सवाददाता को बताया की हम अभी आगे कुछ नहीं कह सकते है हम बोल पाने की स्थित में नहीं है मेरे आवेदन पर संतोषजनक कार्यवाही नहीं होने पर हम पूरा मामला बताएँगे  और उक्त खदान की कई कमियां है वह भी उजागर करूँगा|

 रिपोर्ट : कोडरमा  संवाददाता 



Post a Comment

0 Comments