फोलोअप रिपोर्ट बांये गम्भीर अवस्था में मुन्सी, दाहिने मथुरा राणा उर्फ़ द्वारिका राणा
कोडरमा : बीते दिनों कोडरमा के डोमचांच से एक
मुन्सी के साथ मार पीट का मामला प्रकाश में आने के बाद बोल बिंदास के द्वारा खबर
का प्रकाशन किया गया था| उक्त खबर प्रकाशन के बाद आज बोल बिंदास के संवाददाता द्वारा फोलोअप
किया गया जिसमे यह बाते प्रकाश में आई की जिस मुन्सी के साथ मार पीट हुआ था वह
मुन्सी की स्थिति गंभीर बनी हुई है, मुन्सी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि उसके
सीने पर जोर का दर्द बना हुआ है और वह चल फिर नहीं पा रहा है, वही उसके सर में चोट
लगने की वजह से उसे बार बार चक्कर आ रहा है| वह आगे बताते है की उनके पास इलाज
करवाने तक के पैसे नहीं है,
फोलोअप में क्या बोला विनायक स्टोन क्वारी का
मुन्सी ?
उक्त मुन्सी से जब “बोल बिंदास” की टीम ने बात
किया तब मुन्सी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि उक्त खदान से जुड़े पत्थर व्यवसायी
केस उठाने के लिए लगातार दबाव बना रहे है तो वही दूसरी ओर नवलशाही थाना से उसे फोन
कर बार बार थाना बुलाया जा रहा है, वह अपना इलाज करवाने में व्यस्त रहने के कारण
थाना जाने में असमर्थ है| आगे साइड मालिक मथुरा राणा उर्फ़ द्वारिका राणा पर आरोप
लगते हुए कहा है कि उसने थाना के द्वारा मेरे ऊपर जबरन दबाव बनवाया जा रहा है|
विनायक स्टोन क्वारी की क्या थी घटना ?
बताते चले कि दिनांक 30 जून 2024 को डोमचांच के चंचाल स्थित विनायक
स्टोन क्वारी में कार्यरत मुन्सी के साथ वहाँ के साइड मालिक मथुरा राणा से 1000/- (एक
हज़ार रूपये) बकाया मजदूरी मांग किया था जिसके बाद मथुरा राणा उर्फ़ द्वारिका
राणा निवासी बेहराडीह ने उक्त मजदुर के
साथ बेरहमी से मार पीट कर खदान में धकेल दिया था| जिसके बाद से उक्त मजदुर की
स्थिति दयनीय बना हुआ है|
घटना उपायुक्त के द्वारा लेबर कोर्ट तक
इधर पुरे मामले पर मुन्सी द्वारा लिखित रूप से कोडरमा उपायुक्त को अगत कराया गया है जिसमे अनिल सिन्हा ने अपने साथ हुई घटना को विस्तार से बताया है और बकाया मजदूरी भुगतान करवाने की अपील भी की है| साथ ही आरोपी व्यक्ति पर कौनी कार्यवाही करने की मांग भी की गई है| जिससे सम्भावना यह बना हुआ है की यह मामला लेबर कोर्ट भी जा सकता है |
क्या है पत्थर खदान का रिपोर्ट ?
“बोल बिंदास” के संवाददाता ने मुन्सी के बताए पत्थर खदान के विभिन्न स्थान का दौरा किया और पत्थर खदान से जुड़े कई तथ्यों की पड़ताल की है जिसमे कई अहम् तथ्य सामने आये है जिसे अगले भाग में तथ्यों के साथ प्रकाशित किया जाएगा|
रिपोर्ट : कोडरमा संवाददाता
0 Comments