मरकच्चो: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत देवीपुर दुर्गा मण्डप स्थित चबुतरा के समीप राष्ट्रीय जनतादल पार्टि के द्वारा बुधवार को आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पंचायत स्तरीय बूथ कमिटी के गठन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पार्टि के वरिष्ट नेता पूर्व मुखिया मनिंदर राम, जबकी संचालन तौकीर आलम ने किया।
इस दौरान पंचायत अध्यक्ष बालदेव महतो, अशोक दास, दारो यादव, कलीमुद्दीन अंसारी, बासदेव राम, समेत देवीपुर पंचायत के दर्जनों राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस बैठक को सम्बोधित किया। जहां पंचायत स्तरीय बूथ कमिटियों का गठन के साथ-साथ पार्टी की मजबूती और आगामी विधानसभा चुनाव को मजबूती बनाने और प्रचंड बहुमत से राष्ट्रीय जनतादल के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने पर विचार विमर्श किया गया।
मौके पर सुनील भार्ती, इसराइल खान, किशोर यादव, इदरीश खान, अशीष साव, शौकत खान, कुलदीप यादव, प्रकाश सिंह, कृष्णा सिंह, समसुल खान, गोपी यादव, मुन्द्रिका सिंह, आशिक खान, धानेश्वर राम, नन्दलाल साव राजद युवा नेता किशोरी यादव, अहमद मियां समेत दर्जनों राजद नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 Comments