दिए गए आवेदन में बताया गया है की गरिब और जरुरतमंद लोग जिनका वास्तव में कोई घर नही है उनसे पैसे की मॉग की जा रही है, और मोटा पैसा नही देने के कारण उनका नाम जान बुझ कर प्रतिक्षा सुचि में ही रखा जा रहा है, और उन्हे आवास मिलने के आश्वासन का घुट पिलाया जा रहा। हम यहाँ कुछ ऐसे लोगों का नाम दे रहे है। जिनका पक्का मकान है बावजूद उन्हे आवास दिया गया है। (1) मफिदा खातुन पति खुर्शीद आलम (2) साहिदा खातून पति मनीर मियां (3) मुनियां देवी (4) बाबुलाल राणा (5) दिनेश राणा की (6) रामु ठाकुर के पत्नी के नाम मिला है। (7) रोहित दास पिता रामचंद्र दास (8) राजेश यादव पिता विशुन राणा (9) बसंती देवी पति अंगलाल दास (10) सुरेश प्रसाद यादव पिता बाबुलाल सुन्डी के अलावे अन्य लोग भी है, जिनका पुर्व से पक्का मकान था और उन्हे आवास योजना का लाभ दिया गया। वही उसी गाँव मे कई परिवार है जिन्हे तत्काल आवास की जरुरत है परन्तु उन्हे आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया है। (1) सेराज मिंया पिता कादिर मियां (2) रंजीत पाण्डेय पिता महेश पाण्डेय (3) सुलेमान मियां पिता बुधन मियां (4) मनीर मिंया पिता बुधन मियां (5) सुधीर पाण्डेय पिता रघुनाथ पाण्डेय (6) समीम मियां पिता समसुद्दीन मिया (7) कलीम मियाँ उक्त सभी लेने योग्य व्यक्ति है जिन्हे आवास योजना का लाभ मिलना था परंतू स्थानिय मुखिया प्रतिनिधि एवं पचायत सचिव के ताल मेल से पैसा लिया जा रहा है, उक्त धटनाक्रम और लापरवाही की जाँच आवश्यक है, एवं तमामले की पडताल कर दोषियों पर कार्रवाई किया जाए।
0 Comments