कोडरमा जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत नवलशाही थाना के समीप शुक्रवार की सुबह 9 बजे तेज रफतार ट्रेक्टर की चपेट मे आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई।
मृतक की पहचान मनव्वर अंसारी 19 वर्ष पिता दाउद अंसारी तथा रजिया खातुन 26 वर्ष पति मुबारक अंसारी थाना क्षेत्र के बच्छेडीह पंचायत के ग्राम ताराटांड निवासी के रुप मे किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका रजिया खातुन आपसी विवाद को लेकर अपने रिश्तेदार मुन्नवर अंसारी के साथ बाइक से थाना गई थी, थाना मे आवेदन देकर निकले ही थे की थाना से महज कुछ ही दुरी पर विपरीत दिशा से आरही ट्रेक्टर ने अपने चपेट में ले लिया, जहां घटनास्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद गुस्साए परिजन व ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम कर दिया। इस दौरान नवलशाही थाना की पुलिस समेत डोमचांच अंचलाधिकारी रविंद्र कुमार पाण्डेय, डोमचांच थाना प्रभारी प्रेम कुमार, मरकच्चो थाना प्रभारी सौरव कुमार शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर अफसोस जताते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व समाजसेवी के सहयोग से आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों को समझा-बूझा कर फिलहाल विभाग के द्वारा सहयोग राशि देकर मुआवजे का आश्वासन दिलाने की बात पर सहमति बनी तब जाकर जाम को हटाया गया। ततपश्चात पुलिस ने दोनों शवों को अपने कबजे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा ले गए, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों दिया गया।
0 Comments