मरकच्चो: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत देवीपुर पंचायत भवन स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण के समीप बुधवार को शिविर के माध्यम से मरकच्चो अंचलाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा एवं स्थानीय मुखिया बेदु साव द्वारा संयुक्त रूप से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
वही इस दौरान अंचलाधिकारी महोदय ने शिविर में लगे सभी स्टालों का निरीक्षण कर जायजा लेने के पश्चात शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड और जिला प्रशासन आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार को लेकर काफी गंभीर है।जिसे शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों को ऑनलाईन पोर्टल पर दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
इस मौके पर मुखिया बेदु साव ने कहा की वर्तमान सरकार क्षेत्र के विकास के प्रति बिल्कुल संवेदनशील है। आम जनता की समस्याओं का समाधान ईमानदारी और निष्ठापूर्वक किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ी है।शिविर में कल्याण मंच से परिसंपत्ति एवं स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम के तहत 5 - 5 लाभुकों को झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, 10 मनरेगा जाॅब कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन तथा बिरसा हरित ग्राम योजना की स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।
इस दौरान शिविर में हेल्प डेस्क, कृषि विभाग, कल्याण विभाग, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना, राजस्व विभाग, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, गुरु जी क्रेडिट कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य विभाग, अबुआ आवास योजना, मनरेगा, आपूर्ति विभाग, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, श्रम विभाग समेत अन्य जनकल्याणकारी योजनाएं से संबंधित सभी विभागों के स्टाॅल लगाए गए थे।
मौके पर विभिन्न स्टाॅलों के माध्यम से शिविर में ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त कर सरकार आपके द्वार पोर्टल पर आनलाइन प्रविष्टि की गई तथा राशनकार्ड एवं आधार कार्ड में संशोधन जैसी सेवाएं ऑन द स्पॉट निष्पादित किए गए।
कार्यक्रम मे प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अरबिंद कुमार, प्रखंड समन्वय उद्योग बिभाग लेखराजकुमार, कम्प्यूटरओपरेटर दिलीप महतो, बीआरपी बीरेंद्र कुमार याफव, राजस्व कर्मचारी पंकज सिंह, एमओआरबीएस कान्त कुमार सिंह, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका माधुरी कुमारी, पीएलभी महेश्वरी प्रसाद कुशवाहा समेत सैकड़ों पंचायतवासी महिला व पुरुष उपस्थित रहे।
0 Comments