कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बागीतांड़ स्थित स्पाइसी हाउस रेस्टोरेंट में शनिवार की रात्रि करीब 11 बजे कोडरमा पुलिस के द्वारा छापेमारी कर आपत्तिजनक हालत में 4 युवती 1 अधेड़ उम्र की महिला और चार पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है, यह सभी बिहार निवासी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार स्पाइसी हाउस रेस्टोरेंट करीब दो माह पहले खुला था, इस रेस्टोरेंट के निचले तल्ले में सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान का संचालन होता है, और इस बिल्डिंग के पहले तल्ले पर करीब दर्जनों एसी रूम व नन एसी रूम एवं छत पर किचन हैं। बताया जाता है जब से उक्त रेस्टोरेंट का संचालन हो रहा, तब से ही बिहार की ओर से आने वाले शराबियों का जमावड़ा इस रेस्टोरेंट में लगने लगा, कारण बिहार से आने वाले शराबी निचले तल्ले से सरकारी शराब की दुकान से बीना रोक-टोक महंगे दामों पर शराब खरीदते और ऊपर रेस्टोरेंट में चले जाते, जहां खाने-पीने की व्यवस्था के साथ साथ रातें रंगीन करने के लिए सभी उम्र की लड़कियां व महिलाएं रेस्टोरेंट संचालक के द्वारा उपलब्ध करा दी जाती, इसके एवज में रेस्टोरेंट के संचालक अच्छी खासी मोटी रकम आने वाले शराबियों से वसूलते, ऐसा हो भी क्यों न जब शराबियों में दरोगा, जमादार और सरकारी शिक्षक जैसे लोग हो, विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि के छापेमारी में भी बिहार से आए एक दरोगा एक जमादार और दो शिक्षक को पकड़ा गया है, हालांकि इस बात की पुष्टि कोडरमा पुलिस के द्वारा नहीं की गई है, और ना ही गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता ही बताया गया है।
आपको बता दे इस पूरे मामले पर कोडरमा पुलिस के द्वारा प्राथमिक की दर्ज की गई है, जहां कोडरमा थाना कांड संख्या 200/24 दर्ज किया गया है, एवं रेस्टोरेंट के संचालक संजय कुमार सहित 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें मौके से गिरफ्तार 10 लोगों को जेल भेजा जा चुका है।
0 Comments