मुर्कमनाय पंचायत में आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन।



मरकच्चो : झारखंड सरकार की चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना को लेकर प्रखंड के मुर्कमनाय पंचायत सचिवालय में शनिवार को आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी गांव से ग्रामीणो मे महिला व पुरुष अपनी अपनी समस्याओं को लेकर कार्यक्रम मे आवेदन जमा किए। कार्यक्रम मे प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतों, प्रखंड खाध्यआपूर्ति पदाधिकारी, लक्षमीनाथ लोहरा,एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मुख्य रुप से उपस्थित रहे। जहां अधिकारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को झारखंड सरकार के द्वारा चलाई जारही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारियां दिए। इस दौरान कार्यक्रम में सवास्थ जांच,वैक्सीनेशन, बृद्धापेंशन,केसी सी ,खाध्य आपूर्ति से संबंधित, ई श्रम कार्ड,मुख्यमंत्री पशुधन,अबुआ आवास,तथा विभिन्न विभाग के द्वारा स्टोल लगाकरआवेदन प्राप्त किया गया। 


इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतों के द्वारा योजनाओं से संबंधित लाभुकों को चेक देकर व विभिन्न आवेदकों का ऑन द स्पॉट निष्पादित किया गया।


मौके पर पीएचडी जहेंद्र भगत,आंगनबाड़ी प्रवेक्षिका माधुरी कुमारी,पंचायत समिति सदस्य सहदेव यादव, मुखिया प्रतिनिधि सह भाजपा नेता बिजय यादव,रफीक आलम,सकलदेव यादव,पवन सिंह,यमुना यादव, एएनएम हिरामणी ज्योति,प्रतिमां कुमारी,नफीसा प्रविण,सुमित्रा देवी,अर्चना देवी,बबीता देवी,समेत विभिन्न विभाग के प्रखंड कर्मी व जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व सैंकड़ों ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित थे।





Post a Comment

0 Comments