परीजनों से मिली जानकारी के अनुसार हेमराज कुमार पिता साव ललित कुमार सिमरिया धनगढ़ा निवासी भाड़े पर स्विफ्ट डिजायर कर चलता था, वह 29 अगस्त गुरुवार की रात्रि करीब 7 - 8 बजे के करीब घर से कोडरमा के लिए भाड़ा लेकर अपने स्विफ्ट डिजायर कार से निकला था। वही हेमराज ने आकाश कुमार पिता अर्जुन साव को भी अपने साथ ले लिया, फिर अचानक से गुरुवार की ही देर रात्रि करीब 12 -1 बजे हेमराज के नंबर से फोन आता है और एक-एक लाख रुपए फिरौती की मांग की जाती है, नहीं देने पर दोनों को जान से मार देने की धमकी दी गई। डर के मारे परिजनों के द्वारा ₹40000 (40/- हज़ार) रुपये हेमराज के पे-फ़ोन नंबर पर भेजा गया, तत्पश्चात 30 अगस्त शुक्रवार को इसकी सूचना टंडवा थाना को दी गई, जिसके बाद टंडवा थाना कि पुलिस हरकत में आई और शुक्रवार की रात्रि हजारीबाग जिले के झुमरा दारू के पास उक्त स्विफ्ट डिजायर कार को देखा गया, आगे परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम 4:00 बजे तक हेमराज से बात हु,ई उसके बाद दोबारा बात नहीं हो पाई। इसके बाद कोडरमा पुलिस के द्वारा हम लोगों को खबर हुई, तो हम सभी कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचे हैं।
आपको बता दे कोडरमा घाटी स्थित लठवहिया मंदिर के समीप लाश मिलने की सूचना पर कोडरमा थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को एवं घायल युवक को सदर अस्पताल लेकर आई, जहां पर इलाज किया जा रहा है, वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा, पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
0 Comments