जयनगर पिपचो में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज के कारण एक 70 वर्षीय महिला की गई जान, कानूनी प्रक्रिया जारी।




कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपचो चौक स्थित शिवम मेडिकल में रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज के कारण एक 70 वर्षीय महिला की तबीयत बिगड़ गई, स्थिति बिगड़ता देख झोलाछाप डॉक्टर ने निजी वाहन से महिला को सदर अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उक्त महिला को मृत घोषित कर दिया, वहीं परिजनों के द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है, तत्पश्चात शव का पोस्टमार्टम कोडरमा सदर अस्पताल में किए जाने के बाद शव के अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंपा जाएगा। 


क्या है मामला।


पूरे मामले पर मृतक कुरेशा खातून उम्र 70 वर्ष पति सुब्हानी अंसारी के पुत्र युनुस अंसारी के द्वारा जानकारी दिया गया, कि मेरी मां कुरेशा खातून के बदन में दर्द था और मेरी छोटे भाई की पत्नी के हाथ में भी चोट लगी थी, मैं दोनों को लेकर पिपचो चौक स्थित शिवम मेडिकल ले गया, और अपनी मां अपने छोटे भाई की पत्नी को वहां छोड़कर, मैं किसी काम से बाजार चला गया, इसके तुरंत बाद ही मेरी छोटी भाई की पत्नी फोन कर बताती है की मां को सुई लगाने के बाद तबीयत बिगड़ने लगा है और मुंह से झाग भी आ रहा है, आप फौरन आइए तब मैं मेडिकल पहुंचा, जहां मेरी मां की तबीयत काफी बिगड़ गई थी। इस बीच झोलाछाप डॉक्टर रंजीत कुमार एक निजी वाहन बुलाकर मेरी मां को सदर अस्पताल ले जाने के लिए बोले मैं अपनी मां को लेकर सदर अस्पताल कोडरमा आ गया, जहां चिकित्सक ने मेरी मां को मृत्यु घोषित कर दिया है।


उन्होंने आगे कहा शिवम मेडिकल के झोलाछाप डॉक्टर रंजीत कुमार के द्वारा मेरी मां कुरेशा खातून को गलत इंजेक्शन दे दिया गया, उन्होंने कहा कि ऐसे मेडिकल संचालक व झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए जो बगैर जानकारी के गलत इलाज करते हैं, जिससे लोगों की जान चली जाती है। मेरी मां की जान गलत इलाज करने के कारण गई है मैं कानूनी कार्रवाई उक्त मेडिकल व झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ करूंगा। 


आपको बता दें इस घटना की जानकारी कोडरमा थाना को दिया गया, जहां से कोडरमा पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और परिजन का बयान दर्ज किया गया, व आगे की कार्रवाई की जारी है तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।




 


Post a Comment

0 Comments