कोडरमा : थाना क्षेत्र अंतर्गत लरियाडीह निवासी बिरजु पिता स्व दासो ठाकुर एवं
राजकुमार ठाकुर पिता स्व दासो ठाकुर पुलिस अधीक्षक को अपने जमीन पर बाजबरन अबुआ आवास
बनाने को लेकर आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन
में बताया कि खाता नं 05 प्लीट नं 82 रकवा 3.20 एकड जमीन मौजा चतुरडीह, थाना नं0 291, थाना वो जिला कोडरमा में उपरोक्त जमीन अवस्थित है, जो मेरे पिता स्व दासो ठाकुर वो चाचा स्व श्यामलाल ठाकुर दोनों
के पिता स्व लोकनाथ ठाकुर के नाम से केवाला द्वारा हासिल है। यह कि खरीदगी के बाद से
मेरे पिता एंव चाचा का हिस्सा उपरोक्त खाता प्लौट की जमीन पर 1.60 एकड 1.60 एकड जमीन होता है, जिस पर हमलोग का हिस्से के अनुसार दखल कब्जा
है।
उन्होंने आगे बताया है कि उपरोक्त खाता प्लॉट की जमीन को लेकर मनोहर ठाकुर पिता
स्व श्यामलाल ठाकुर, उमानाथ ठाकुर पिता
श्यामलाल ठाकुर, गौतम ठाकुर पिता श्यामलाल
ठाकुर एवं नकुल ठाकुर पिता मनोहर ठाकुर चारों साकिन लरियाडीह कोडरमा ने बाजबरन मेरे जमीन
का फर्जी केवाला के माध्यम से हडप लेना चाहते है। जिसको लेकर अभी वर्तमान में उक्त
जमीन का मामला न्यायालय में लंबित है, तथा न्यायालय के द्वारा आदेश दिया गया है, कि
जब तक उक्त खाता प्लॉट से संबंधित कोई निर्णय नहीं दिया जाता है तब तक कोई भी पक्ष
उक्त जमीन पर किसी प्रकार से कोई काम नहीं करवायेंगे, लेकिन वर्तमान में उक्त खाता प्लॉट की जमीन पर नकुल ठाकुर ने
फर्जी कागजात के आधार पर अबुआ आवास पास करा लिया हैl उक्त जमीन पर बाजबरन ईंट-बालु,
गिटी एवं बुनियाद कटा दिया गया है। जब हमलोगों ने
मना किया तो हमलोगों के साथ मारपीट तथा गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी दी
गई। उपरोक्त लोग जन-धन से सबल हैं तथा उपरोक्त लोगों का असामाजिक तत्वों से सांठ-गांठ
है जिसके बल पर हम लोगों की उपरोक्त भूमि को हड़पने पर तुले है।
0 Comments