मार पीट के घटना को लेकर डोमचांच थाना में पड़ा आवेदन

 



कोडरमा : डोमचांच थाना क्षेत के गुहदर में एक परिवार में मामूली बात को ले कर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया की मामला थाना पहुच गया पीडिता संगीता देवी ने थाना में आवेदन दे कर कार्यवाही की मांग की है जिसमे पीडिता ने अपने आवेदन में बताया है की

2 जुलाई 2024 को दिन के 3 बजे के लगभग मेरे घर में (1) कमलेश कुमार मेहता पिता स्व० बैजनाथ मेहता एवं दीपिका कुमारी जो मेरे देवर और गोयतनी है के साथ घरेलु विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया विवाद बढ़ने के बाद दीपिका कुमारी ने फोन कर के निशांत कुमार मेहता पिता श्री भोला मेहता मूल निवासी मसनोडीह थाना डोमचांच एवं वर्तमान निवासी डोमचांच नगर पंचायत कोठियाराबर थाना डोमचांच  में रहता है| वह अपने बाइक से  आ गया और घर के बाहर से बत्तमीजी करते हुए हमें गन्दा गन्दा गाली देने लगा वह गुस्सा से इतना लाल पीला हो रहा था मै जब घर से बाहर निकली तभी वह मेरा बाल पकड़ कर दीवाल में पटक दिया,और बोला की अभी गाड़ी के डिक्की से निकाल कर ठोक देंगे पता भी नहीं चलेगा, वह गाडी के डिक्की में कुछ ले कर आया था बार बार डिक्की पकड़ रहा था, तब मेरे पति घर में खाना खा रहे थे उठ कर तुरंत बाहर आये तब वह मेरे पति को भी मार पीट करने की धमकी देने लगा, तभी मेरे बच्चे लोग भी घर आ गए थे वह मेरे बच्चे लोग के सामने भी हमें गन्दा गन्दा गाली देते हुए काटने की बात कह रहा था और वह मेरे पति के साथ भी हाथा - पाई करने लगा यह देख मेरे तीनो बच्चे रोने चिल्लाने लगे हमें घर के दरवाजे से सड़क पर ला कर जिन्दा काट देने की बात कहने लगा जब मेरे पति घर से बाहर आये और अन्य लोगो को जमा किये तब वह वहा से बाइक ले कर भाग गया|

पीडिता द्वारा थाना में आवेदन देने के बाद मामले की पड़ताल डोमचांच पुलिस द्वारा की जा रही है|

 

Post a Comment

0 Comments