झारखंड: कोडरमा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ सदर अस्पताल की इमरजेंसी में खून जांच के नाम पर गरीब मरीज़ों से निजी लैब भेजकर अधिक वसूली की जा रही है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश रजक ने इस पूरे खेल का खुलासा किया है।

जानकारी के मुताबिक पथलडीहा निवासी पप्पू दास रविवार को अपनी पत्नी चमेली देवी को कमजोरी की शिकायत लेकर सदर अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन अस्पताल में पैथोलॉजी खुला होने के बावजूद, अस्पताल स्टाफ ने जांच के लिए निजी लैब कर्मी को बोला कर सैंपल जांच के लिए भेज दिया और जांच के नाम पर दो हजार रुपये वसूले।

जबकि यही जांच अस्पताल परिसर में महज दो से तीन सौ रुपये में हो सकती थी। गरीब पप्पू दास ने लोगों से चंदा इकट्ठा कर पैसे जुटाए, तभी जाकर जांच संभव हो सकी।

इस आरोप पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश रजक ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि गरीब जनता को लूटने वालों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।

रिपोर्ट: मुन्ना कुमार सिंह