मरकच्चो : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चोपनाडीह चौक स्थित स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सुभाषचंद्र यादव के नेतृत्व व स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से रविवार को श्रावण मास के मद्देनजर परंपरागत तरिके से शिव भक्तो व जरुरत मंदों के लिए शर्बत व पानी का इंतजाम किया गया। जहां इस कार्य के उपलक्ष्य में मुखिया प्रतिनिधि सुभाषचंद्र यादव के द्वारा बताया की आस्था को देखते हुए विषेश कर शिव भगतों ने ग्राम बडानो से जल उठाकर निमाडीह शिव मंदिर तक जाने वाले सभी कांवरियों व जरूरतमंदों के लिए के लिए शरबत -पानी का व्यवस्था किया गया है।
मौके पर मुखिया पूनम कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि सुभाषचंद्र यादव, उपेंद्र यादव, शशि पंडीत, सभाष पंडित, गौतम यादव, शकुंतला यादव, सन्नी पंडित, शिवम पंडित, अनिल पंडित, राहुल यादव,कार्तिक पंडित, रामशरण यादव, राजेश पंडित, बंधनी देवी, प्रवीण यादव,व अन्य सहयोगी समेत ग्रामीण मौजूद थे।
0 Comments